हुनर हाट में पहुंचे लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला, शिल्पकारों की हौसला अफजाई की
लोकसभा अध्यक्ष ने की शिल्पकारों की हौसला अफजाई
-ओम बिड़ला ने शिल्पकारों से बातचीत कर स्वदेशी उत्पादों की प्रशंसा की
अमर उजाला ब्यूरो
नई दिल्ली। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला मंगलवार को इंडिया गेट पर चल रहे हुनर हाट मेले में पहुंचे और उन्होंने शिल्पकारों से उनके उत्पादों की जानकारी ली। उन्होंने शिल्पकारों के स्वदेशी उत्पादों की प्रशंसा की। उन्होंने दस्तकारों, शिल्पकारों से बातचीत के बाद कहा कि मेले में पारंपरिक कला और शिल्प का प्रदर्शन हमारी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को दर्शाता है। हुनर हाट देश भर के कारीगरों को बाजार मुहैया कराने का प्रभावी मंच साबित हुआ है। उन्होंने कहा कि कारीगरों के हुनर को एक मंच से लोगों के बीच लाकर सरकार एक भारत, श्रेष्ठ भारत के सपने को साकार कर रही है। उल्लेखनीय है कि इस मेले का आयोजन अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय की ओर से कौशल को काम थीम पर किया जा रहा है।