UPSC Civil Services 2019 Interview Dates : यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2019 का इंटरव्यू शेड्यूल जारी
UPSC Civil Services 2019 Interview Dates : संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने सिविल सेवा परीक्षा 2019 का इंटरव्यू शेड्यूल जारी कर दिया है। यूपीएससी सिविल सेवा मेन्स एग्जाम में पास होने वाले उम्मीदवार www.upsc.gov.in पर जाकर अपने इंटरव्यू की डेट देख सकते हैं। इंटरव्यू 17 फरवरी, 2020 से 3 अप्रैल 2020 तक चलेंगे। इस अवधि में कुल 2304 उम्मीदवारों के इंटरव्यू लिए जाएंगे। कुछ उम्मीदवारों का सुबह 9 बजे के सेशन में रखा गया है तो कुछ का दोपहर 1 बजे के बाद से शुरू होने वाले सेशन में। इससे पहले यूपीएससी डीएएफ जारी कर चुका है। इंटरव्यू से पहले यह भरना जरूरी है। 27 जनवरी, 2020 शाम 6 बजे तक ये फॉर्म भरना है।
इस फॉर्म में उम्मीदवार को उन सिविल सेवाओं के संबंध में वरीयता क्रम का उल्लेख करना होगा जिनके आवंटन का वह इच्छुक है। उम्मीदवार को अपनी हायर एजुकेशन क्वालिफिकेशन, विभिन्न क्षेत्रों में उसकी उपलब्धियां, सेवा अनुभव, ईडब्ल्यूएस आदि के डॉक्यूमेंट्स को भी इस फॉर्म के साथ अपलोड करना होगा। आप जो वरीयता भरेंगे, चयन होने पर सरकार द्वारा आवंटन के लिए उसी वरीयता पर गौर किया जाएगा। सेवाओं की वरीयता का उल्लेख किए जाने के बाद उसमें बदलाव नहीं हो सकेगा।