टोल टैक्स से बचने के लिए कर दिया ऐसा काम, पुलिस ने दो लोगों को किया गिरफ्तार
टोल टैक्स बचाने के लिए लोग नई-नई तरह के हथकंडे अपनाते हैं, जिसके चलते कई बार उन्हें शर्मिंदगी उठाने के साथ ही जेल तक जाना पड़ जाता है। ऐसा ही एक मामला ग्रेटर नोएडा में देखने को मिला है जहां एमसीडी के टोल टैक्स से बचने के लिए स्कूटी का नंबर प्लेट लगाकर फर्जी तरीके से टैक्सी चलाने वाले दो लोगों को थाना बादलपुर पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया।
सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) राजीव कुमार सिंह ने बताया कि थाना बादलपुर पुलिस मंगलवार रात जब वाहनों की जांच कर रही थी तभी उन्हें एक कार आती दिखी। संदेह होने पर पुलिस ने जब कार रोककर उसके कागज चेक किए तो पता चला कि कार पर लगी नंबर प्लेट स्कूटी की है।
एसीपी ने बताया कि कार चला रहे आकाश चौधरी एवं चेतन मिश्रा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान दोनों ने पुलिस को बताया कि दिल्ली में एमसीडी के टोल टैक्स बचने के लिए वे इस तरह से धोखाधड़ी कर टैक्सी पर स्कूटी का नंबर लगा कर उसे चला रहे थे। बता दें कि टैक्सी नंबर वाली कार एवं व्यावसायिक वाहनों को दिल्ली में प्रवेश पर टोल टैक्स देना होता है।
तीन वाहन चोर गिरफ्तार
नोएडा के थाना सेक्टर-49 की पुलिस ने मंगलवार की रात को गश्त के दौरान तीन वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। थाना सेक्टर-49 के थानाध्यक्ष धर्मेंद्र शर्मा ने बुधवार को बताया कि बीती रात को गश्त पर निकली थाना पुलिस ने एक सूचना के आधार पर देवेश, अविनाश चौहान और अक्षय नामक तीन वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि इनके पास से पुलिस ने चोरी की एक स्कूटी बरामद की है। थाना प्रभारी ने बताया कि इनका एक साथी पारस फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।