नोएडा काे मार्च तक मिलेगा पांच परियोजनाओं का तोहफा
नोएडा प्राधिकरण की ओर से कुछ बड़ी परियोजनाओं पर काम चल रहा है। इनका निर्माण कार्य अंतिम दौर में है। इसमें अस्पताल, पार्किंग व बड़े पार्क आदि शामिल हैं।परियोजनाओं के मिलने से लोगों को काफी सहूलियत होगी। नए अस्पताल में कई अत्याधुनिक सुविधाएं मिलेंगी। वहीं, पार्किंग स्थल पर सात हजार वाहनों को एक साथ खड़े करने की व्यवस्था होगी। बड़े पार्कों के शुरू होने से लोगों को घूमने-फिरने के लिए एक बेहतर जगह मिल जाएगी।
एक माह में शुरू होगा जिला संयुक्त चिकित्सालय
सेक्टर-39 में अत्याधुनिक इलाज के लिए जिला संयुक्त चिकित्सालय का निर्माण कार्य अंतिम दौर में है। इसके सिविल का 99 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है। वहीं, विद्युत का 95 प्रतिशत काम पूरा हुआ है। हालांकि, नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) की ओर से निर्माण कार्य पर रोक लगने से काम प्रभावित था। अब एक माह में यह लोगों को अपनी सेवाएं देने लगेगा। इसका बजट 280 करोड़ रुपये है।
700 कारों की पार्किंग एक माह में मिलेगी
सेक्टर-38ए में बॉटेनिक गार्डन मल्टीलेवल कार पार्किंग का काम चल रहा है। इसका सिविल और विद्युत का 99 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है। यहां भी अंतिम दौर का काम पूरा होते ही एक माह में यह लोकार्पण के लिए तैयार हो जाएगा। यहां 700 कारों की पार्किंग की सुविधा मिलेगी।
सेक्टर-5 की भूमिगत कार पार्किंग जल्द होगी शुरू
सेक्टर-5 स्थित भूमिगत कार पार्किंग का 100 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है यानी यहां सिविल और विद्युत का काम पूरा हो गया है। साथ ही, सेक्टर-1 और 3 में भी भूमिगत कार पार्किंग का काम चल रहा था। यहां की पार्किंग भी एक माह में शुरू हो सकती है। इसका बजट 30 करोड़ रुपये है। यहां 282 कारों के लिए पार्किंग की व्यवस्था होगी।
दो बड़े पार्कों का काम अंतिम दौर में
सेक्टर-91 में बायोडायवर्सिटी पार्क और सेक्टर-150 का शहीद भगत सिंह पार्क मार्च से पहले शुरू हो सकता है। ये दोनों पार्क 75 और 32 एकड़ में बने हैं। सीईओ की ओर से इसे जल्द से जल्द शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं। भगत सिंह की मूर्ति स्थापित करने के लिए टेंडर आदि निकाले गए हैं। इसके अलावा बायोडायवर्सिटी पार्क को भी सजाया संवारा जा रहा है, ताकि यहां लोगों को बेहतर व्यवस्था मिल पाए।
मार्च तक बनेंगे 100 चार्जिंग स्टेशन
शहर में इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए मार्च तक 100 चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने का लक्ष्य है। इसे एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज लिमिटेड की ओर से तैयार कराया जा रहा है। फिलहाल, दो चार्जिंग स्टेशन इलेक्ट्रानिक सिटी मेट्रो स्टेशन व पास की मार्केट में लग चुके हैं और 11 चार्जिंग स्टेशन लगाने के लिए एजेंसी ने प्राधिकरण से अनुमति मांगी है।
एक माह में सेक्टर-39 का अस्पताल और दो बड़ी पार्किंग लोकार्पण के लिए तैयार हो जाएंगी। इसके अलावा दो बड़े पार्क भी मार्च से पहले जनता के लिए खोल दिए जाएंगे। चार्जिंग स्टेशन लगाने की भी कवायद चल रही है।
- राजीव त्यागी, जीएम, नोएडा प्राधिकरण