25,000 प्लॉट खरीदारों को 20 साल बाद देने होंगे लाखों रुपये
नोएडा। अगर आपने भी दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में 20 साल पहले प्लॉट खरीदा है तो आपको दिवाली त्योहार से पहले जोर का झटका लगा है। ऐसे तकरीबन 25,000 लोगों को 20 साल पहले खरीदे गए प्लॉट की एवज में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने 20 वर्ष पहले खरीदे गए गए प्लॉट पर अतिरिक्त राशि जमा करने के लिए कहा है। इस बाबत प्राधिकरण ने लोगों को नोटिफिकेशन भी जारी किया है। लोगों को ये नोटिफिकेशन मिलने भी शुरू हो गए हैं। ग्रेटर नोएडा द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, प्लॉट के साइज के मताबिक, यह अतिरिक्त धनराशि तीन-तीन महीने के अंतराल पर चार किस्तों में देनी होगी। इस लिहाज से पहली किस्त इस महीने के अंत यानी 31 अक्टबर तक जमा करनी होगी। इस नोटिफिकेश को लेकर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने तर्क किया है कि क्योंकि किसानों को अतिरिक्त 64.7 फीसद का अतिरिक्त मुआवजा देना है, इसलिए यह धनराशि प्लॉट धारकों को अदा करनी होगी। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण नोटिफिकेशन जारी करने के पीछे वजह का भी खुलासा किया है। उसका कहना है कि इलाहाबाद हाई कोर्ट से कई साल पहले क्षेत्र के किसानों की याचिका पर उन्हें अतिरिक्त मआवजे के रूप में 64.7 फीसद धनराशि देने के आदेश दिया था। इस पर अमल करने के लिए अब प्राधिकरण क्षेत्र के खरीदारों से पैसा लेकर किसानों को यह राशि देगा। वहीं एक सच यह भी है कि बड़ी संख्या में प्राधिकरण किसानों को 64.7 फीसद राशि दे चका है और अब यह राशि प्लॉट धारकों से वसूलने की तैयारी है। प्लॉट में रह रहे लोगों के मुताबिक, पिछले महीने 29 सितंबर को जारी इस नोटिफिकेशन में कहा गया है कि प्लॉटधारकों से 1,287 रुपये प्रति वर्ग मीटर के हिसाब से पैसे देने होंगे।