अब पंडितों का भी होगा स्किल डेवलपमेंट, विशेषज्ञों की ऐसे होगी नियुक्ति 

अब पंडितों का भी होगा स्किल डेवलपमेंट, विशेषज्ञों की ऐसे होगी नियुक्ति 


लखनऊ। यदि आप ज्योतिषाचार्य लिए हैं या फिर कर्मकांड कराते हैं। योग तीन की बारीकियों के बारे और बहुत कुछ जानना चाहते हैं तो आपके जिले लिए अच्छी खबर है। ऐसे विशेष ज्योतिषाचार्य, कर्मकांडी (पंडित) नियुक्त आर योगाचार्यों का स्किल एक डेवलपमेंट कराने की तैयारी की जा रही है। प्रदेश सरकार की पहल पर शुरू हो रहे इस प्रशिक्षण के लिए हर दिया जिले में ऐसे विशेषज्ञों की नियक्ति एक की जाएगी। उप्र संस्कत संस्थानम की ओर से शरू होने वाले प्रशिक्षण के पीछे तर्क यह है कि समाज में तीन कर्मकांड, ज्योतिष और योग के होने नाम आम लोग गुमराह न हों। कर्मकांड के बारे में ऐसे लोगों को जानकारी न होने से समाज में उनके प्रति असम्मान की भावना भी होगीजागृत हो रही है। इसे दूर करने के लिए यह पहल की जा रही है। तीन विशेषज्ञों की होगी नियुक्ति उप्र संस्कृत संस्थानम् की ओर हर जिले में तीनों विधाओं में पारंगत विशेष विशेषज्ञों (अनुदेशकों) की नियुक्त की जाएगी। नियुक्त के बाद एक अनदेशक को हर दिन एक घंटे की क्लास लेनी होगी। सरकार की ओर से उन्हें निर्धारित मानदेय भी दिया जाएगा। एक बैच में 30 प्रशिक्षणार्थी तीनों ही विधाओं 30-30 प्रशिक्षणार्थियों को टेनिंग दी जाएगीतीन महीने की निश्शल्क टेनिंग परी होने के बाद उन्हें संस्कत संस्थानम् की ओर से प्रमाण पत्र भी दिए जाएंगे। प्रशिक्षण के लिए आवेदन की प्रक्रिया जिले स्तर पर शरू होगी। उप्र संस्कृत संस्थानम के अध्यक्ष डॉ.वाचस्पति मिश्र ने बताया को मनकिाए जा सकते हैंी करतीं कि कर्मकांड, ज्योतिष और योग को लेकर समाज में फैली भ्रांतियों को दूर करने के लिए इस योजना की शुरुआत हो रही है। प्रदेश सरकार की पहल पर पहले चरण में सभी जिलों में एक-एक सेंटर खोला जाएगा. जहां तीनों विधाओं में प्रशिक्षण मिलेगा। प्रशिक्षण परी तरह से निश्शुल्क होगा। ऑनलाइन करें आवेदन पहले चरण में ऐसे विशेषज्ञों से ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैंउप्र संस्कत संस्थानम की वेबसाइट (upsanskritsansthanam.in ) पर आवेदन किए जा सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए राजधानी के न्य हैदराबाद स्थित कार्यालय के सहायक जन संपर्क अधिकारी जगदानंद झा से संपर्क कर सकते हैं।